Book a pandit for Any Pooja in a single click
100% FREE CONSULTATION WITH PANDIT JI
हमारे हिंदु धर्म मे दिवाली का त्योहार बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। दिवाली का त्योहार हमारे जीवन मे उमंग उत्साह और खुशिया लेकर आता है। दिवाली एक या दो दिन का त्योहार नही बल्कि पांच दिनो का त्योहार है। दिवाली का त्योहार धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज तक चलता है।
दिवाली के दिन हम माता लक्ष्मी जी और भगवान गणेश जी की पूजा करते है। दिवाली के दिन सब लोग माता लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा पूरी विधि विधान के साथ करते है। दिवाली को सब लोग माता लक्ष्मी जी से प्रार्थना करते है कि हमे सुख,समृध्दि,शांति,धन आदि दे और हमारे जीवन मे ढेर सारी खुशिया लाए। दिवाली की तैयारिया हम बहुत दिनो पहले ही चालू कर देते है। दिवाली आने से पहले ही हम दिवाली की साफ सफाई और रंगाई पुताई चालू कर देते है। मान्यता है कि साफ जगह पर माता लक्ष्मी का वास होता है।
दिवाली पर सब लोग अपने-अपने घरो को विभिन्न प्रकार की रंगोली और तरह-तरह की डिजाइन वाली लाइटो से अपने घरो को सजाते है। दिवाली के दिन व्यापारी नये बही खाते चालू करते है। दिवाली की शाम को घर को दीये और मोमबत्ती से सजाते है। दिवाली को जब हम लक्ष्मी पूजन करते है तब सब लोग नये वस्त्र पहनते है। माता लक्ष्मी जी और भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना करने के बाद हम घर के बडे बुर्जुगो का आर्शीवाद लेते है और फिर अपने सगे संबंधी मित्रो से मिलने जाते है उन्हे दिवाली की बधाई देते है और उपहारो का आदान-प्रदान करते है।
दिवाली को माता लक्ष्मी जी और भगवान गणेश जी की पूजा मे कोई कमी ना रह जाये इसके लिए दिवाली पूजन सामग्री इस प्रकार है।
पंच पल्ल्व – बड,गूलर,पीपल,आम और पाकर के पत्ते
Q. दिवाली की पूजा के लिए क्या-क्या सामान चाहिए?
A.
दिवाली पूजा की थाली मे सबसे पहले माता लक्ष्मी जी और भगवान गणेश जी की प्रतिमा,रोली,मोली,कुम-कुम,चावल,पान,सुपारी,नारियल,लौंग,इलायची,धूप,कपूर,रूई, कलावा,शहद,दही,गंगाजल,गुड,धनिया,फल,माला,पूजा के लिए फूल,जौ,गेहू,दूर्वा,चंदन,पंचामृत,दूध,मेवे,खील,बताशे,गन्ने की जोडी,पान के पत्ते,पानी का कलश आदि सामग्री दिवाली पूजा के लिए चाहिए।
Q. दिवाली के दिन हम किसकी पूजा करते है?
A. दिवाली के दिन हम मा लक्ष्मी जी,विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी,माता सरस्वती जी की विधि पूर्वक पूजा अर्चना करते है। दिवाली के दिन सब लोग मा लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए पूजा करते है और प्रार्थना करते है और उनसे प्रार्थना करते है उनके जीवन मे सुख-समृध्दि,शांति और धन की कभी कमी ना रहे और अपने उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से कामना करते है।
Q. इस साल दिवाली कब मनाई जाएगी?
A. इस साल दिवाली 24 अक्टूबर 2022 शनिवार को है हर साल दिवाली कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है हिंदु धर्म मे दिवाली को सभी समुदाय के लोग उमंग,उल्लास और बडे धूम-धाम के साथ दिवाली का धार्मिक पर्व मनाते है।